18 से 31 अक्तूबर तक होंगी बीएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं

Practical examinations of B.Ed second year will be held from 18th to 31st October

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा प्रशासन ने बीएड द्वितीय वर्ष 2022- 23 (बैच – 2021-23) की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाएं 18 से 31 अक्तूबर तक संबंधित कॉलेजों में ही कराई जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं कुल 301 कॉलेजों में होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कॉलेजों को जारी कार्यक्रम के अनुसार ही निर्धारित तारीख पर परीक्षा करानी है। परीक्षा में नियमित के साथ पूर्व छात्र भी शामिल होंगे। प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए निर्धारित परीक्षकों की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संबंधित कॉलेजों व परीक्षकों को दे दी जाएगी। परीक्षा 2 आंतरिक व एक वाह्य परीक्षक कराएंगे। विश्वविद्यालय ने दो आंतरिक परीक्षकों में से एक पात्र आंतरिक परीक्षक संबंधित कॉलेज का रखने का निर्णय लिया है।

कॉलेज के प्राचार्य बीएड के किसी शिक्षक को परीक्षक बनाने के लिए पात्रता को देखते हुए संस्तुति करेंगे। उनके संबंधित प्रमाणपत्र 16 अक्तूबर तक बेसिक साइंस इंस्टीट्यूट, खंदारी परिसर में प्रो बिंदुशेखर शर्मा के पास जमा कराने होंगे। ऐसा न करने पर माना जाएगा कि संबंधित कॉलेज परीक्षा में अपना आंतरिक परीक्षक बनवाने का इच्छुक नहीं है।

उन्होंने बताया कि परीक्षकों को परीक्षा के दौरान 5 मिनट की वीडियो, 5 फोटोग्राफ भी अपलोड करने होंगे। परीक्षक की ओर से किसी विद्यार्थी को प्रायोगिक परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक देने पर परीक्षार्थियों के रिकॉर्ड को संबंधित कॉलेज की ओर से सुरक्षित रखना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसे मांगा जा सकता है।

प्रो अजय तनेजा प्रति कुलपति के पद पर बने रहेंगे

कुलपति आशुरानी के कार्यालय आदेशानुसार दिनांक 11/10/2023 के अनुपालन में प्रो अजय तनेजा को अग्रिम आदेशों तक प्रति कुलपति के पद पर नियुक्त करने हेतु मा कार्यपरिषद के अनुमोदन की प्रत्याशा में अनुमति प्रदान की गई है। अभी तक वही प्रति कुलपति पद पर कार्यरत थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More