नेशनल हाइवे-44 पर रविवार को दर्दनाक हादसा,3 मजदूरों की मौके पर ही मौत
मुरैना।जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे-44 पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. घटना में एक कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जिसके कारण पाथ इंडिया के 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए हैं. बता दें यह कार मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रही थी. जिसमें एक दंपति के साथ कुत्ता भी सवार था. इतने में ही अचानक कार चला रहे व्यक्ति की आंख लग गई, और कार ट्रैक्टर में जा भिड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है.
कार की टक्कर से मजदूरों की मौत: मुरैना सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि “कार ग्वालियर की तरफ जा रही थी. नेशनल हाइवे-44 पर एक कंपनी के मजदूर रोड किनारे ट्रैक्टर की मदद से काम कर रहे थे. तभी कार ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे काम कर रहे मजदूरों की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दोनों पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की घायल दंपति मुरैना से ग्वालियर की तरफ कार से जा रहे थे. दंपति तमिलनाडु के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
घायलों का इलाज जारी: वहीं मृतक मजदूरों में दो मजदूर रामदायल और दिनेश टीकमगढ़ के और एक मजदूर रामोतार बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. घायल दंपति श्रीनिवासन और अनीता है, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद नूराबाद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर नूराबाद थाना पुलिस मृतक मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed.