वीडियो वायरल होने के बाद परीक्षा विभाग का रिश्वतखोर कर्मचारी निलंबित

Bribe employee of examination department suspended after video goes viral

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

डाॅ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कर्मचारी परीक्षा विभाग में रुपये लेता नजर आया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर रात में कुलसचिव ने उसे निलंबित कर दिया।

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ऑनलाइन सेक्शन में हाल में ही कई गड़बड़ियों के आरोप लगे थे। यह वीडियो वायरल होते ही कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। कुलसचिव डाॅ राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिंहपाल सिंह, वीडियो में किसी व्यक्ति से धन लेता नजर आ रहा है। परीक्षा नियंत्रक की संस्तुति पर कुलपति प्रो आशु रानी के अनुमोदन के बाद सिंहपाल सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में सिंहपाल सिंह को आईटीएचएम (संस्कृति भवन) से संबद्ध रखा जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More