दिल्ली से ज्यादा मुंबई की हवा हुई दमघोंटू
मुंबई में हवा की गुणवत्ता बुधवार को लगातार दूसरे दिन खराब हो गई, जिससे हवा दिल्ली से भी बदतर हो गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, मुंबई का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली के 83 (संतोषजनक) की तुलना में 119 (मध्यम) रहा। शहर के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) क्षेत्र के आसपास हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई और एक स्वास्थ्य सलाह जारी की गई। स्वास्थ्य चेतावनी में कहा गया है, “हर किसी को असुविधा महसूस हो सकती है। लोगों को लंबे समय तक बाहर रहने से बचना चाहिए क्योंकि इससे श्वसन संबंधी बीमारी हो सकती है।”
Comments are closed.