ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चो मे दिखा उत्साह

खिलाडियों में गुरुओं के प्रति विशेष श्रद्धा होती है- BSA

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अमौली/फतेहपुर। विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। बलदेव गिरि पाठशाला इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है।उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतना आवश्यक नहीं है आवश्यक है प्रतिभाग करना। कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है। नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है।प्रतियोगिताओ में कबड्डी मे बालक वर्ग में न्याय पंचायत डिघरूवा प्रथम बालिका वर्ग में न्याय पंचायत बुढ़वा प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में न्याय पंचायत बुढ़वा तथा बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल भिखनीपुर में ने बाजी मारी।प्राथमिक स्तर 50 मीटर में बालक वर्ग में बम्बूरिहापुर के आकाश सिंह तथा बालिका वर्ग में प्राइमरी बिजौली की कामिनी 100 मीटर में आकाश और साक्षी दोनो ही कंपोजिट बम्बुरिहापुर,200 मीटर में रीतिका कंपोजिट भीखनीपुर तथा बड़कू कंपोजिट देवचली तथा 400 मीटर में सोफिया ने प्राइमरी बकियापुर और अजमेरी ने प्राइमरी बबई से प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक तथा बालिका वर्ग दोनों में ही चैंपियन शिप कंपोजिट बम्बुरिहापुर की साक्षी एवं आकाश सिंह ने प्राप्त कर इतिहास रच दिया। तो जूनियर स्तर डिस्कस थ्रो में रजत कंपोजिट विद्यालय बुढंदा से प्रथम रहा। कार्यक्रम का समापन विजय टीमों एवं बच्चों के पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संचालन उमेश त्रिवेदी के द्वारा किया गया। शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मदसूदन सचान, विनय वर्मा,अम्बे सचान, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक आदित्य पांडेय,पूरन सिंह व महावीर वर्मा, शैलेंद्र सचान,मयंक कटियार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More