अमौली:विशाल जवाबी कीर्तन मुकाबला, भक्तो ने जमकर तालियाँ बटोरी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अमौली/फतेहपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कस्बे के दुर्गापूजा प्रांगण में चल रहे दुर्गापूजा महोत्सव में रात्रि में विशाल जवाबी कीर्तन मुकाबले के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समिति के संरक्षक बृजेंद्र तिवारी,अरुण कुमार मिश्र ने माँ के मंदिर में पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। दोंनो कलाकारों ने पूरी रात जम कर तालियाँ बटोरी।कलाकारों को सम्मानित कर संरक्षकों ने कानपुर से शंभू हलचल तथा राठ की पूनम आजाद के बीच टॉस कराया।टॉस जीतकर पूनम आजाद ने मंगलाचरण के बाद मां का गीत गया “मां ममता बरसाती सब पर मां ममता की माइन है।जो भी देखें लाइक करें मंदिर की अद्भुत लाइट है। किसी का वाहन आऊल है और किसी का वहां मोर है। जग दाती माता रानी है यह दुनिया में शोर है। तो शंभू हलचल ने गाया “मां के भवन में रहता सदा डे ।वहां लगता नहीं की नाइट है। मेरी बात को रांग न समझो जो भी कहा सब राइट है। एक नहीं है सिस्टर है कई, देती मां सबको लाइफ। पता नहीं हस्बैंड कौन है,माता है किसकी वाइफ। दिल रहता है सॉफ्ट मगर अनुशासन उनका टाइट है।यह गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और शंभू हलचल ने “अरे स्वयंवर में आकर, स्वयं वर बना ना तो। स्वयंवर में आने की तौहीन होगी। निशाने पे गर जो, निशाना लगा ना। तो मेरे निशाने की तौहीन होगी। अगर दोस्त बनकर दगा कर दिया तो, मेरे दोस्ताने की तौहीन होगी।सामाजिक और राष्ट्रभक्ति का गीत “वही इंसान मर जाते,मांगने जो कहीं जाते। उससे पहले वह मर जाते जो ना करके टरकाते। श्रद्धा और भाव भक्ति से मान सम्मान जिंदा है। शहीदों की शहादत से यह हिंदुस्तान जिंदा है।” गाकर मुकाबला जीत लिया तो कमेटी के संरक्षक सुरेंद्र तिवारी अरुण कुमार मिश्रा व ब्रजेन्द्र तिवारी ने ट्राफी देकर विजेता को सम्मानित किया।कार्यक्रम के सचालक एवं संस्था के महामंत्री उमेश त्रिवेदी ने समस्त आम जनमानस को कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग के लिए और अतिथियों को उपस्थिति के लिए आभार जताया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश ओमर, रवि ओमर,अरुण कुमार मिश्र,ब्रजेंद्र तिवारी,अखिलेश ओमर,रिषभ ओमर,कुलदीप तिवारी ,सतीश वर्मा,रीसू ओमर ,रजत प्रताप सिंह,हिमांशु ओमर, आर्य कुमार पांडेय,अभिषेक राठौर,शुभा मिश्रा,सरोजनी देवी, शिखा ओमर,आरती त्रिवेदी,आद्या त्रिवेदी,रानी पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More