चाट गुपचुप खाने से 70 लोग हुए बीमार

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

कोडरमा।

जैसा कि विदित है कि दशहरा पर्व में ग्रामीण इलाकों समेत शहरी क्षेत्रों में भी पूजन दर्शन जाने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ती है।ऐसे में ऐसे समय कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के दुकानों का मेला लगता है।जहां बच्चे,बूढ़े,जवान सभी लोग खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं।जबकि ये अस्थायी दुकानों ,ठेलों आदि पर खाद्य सामग्रियों ना तो स्वास्थ्यवर्धक होती हैं और ना ही सुरक्षित। जिससे लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला कोडरमा जिले में सामने आया है।
सदर प्रखंड के बलरोटांड़ और गोसाईंटोला में शनिवार को चाट व गुपचुप खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए।इनमें अधिकतर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। बीमार लोग इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब थे। ऐसे में लोगों ने हंगामा किया। बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सभी का इलाज शुरू किया गया। बीमार सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर हैहालांकि, डीसी मेघा भारद्वाज ने सभी के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद ही छुट्टी देने की बात कही है। बताया जाता है कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे।घटना की जानकारी मिलते ही डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, सीएस डॉ अनिल कुमार व अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हालचाल जाना।इसके साथ ही मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।डीसी मेघा भारद्वाज ने ड्यूटी से नदारद पाए गए चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं। जब तक वे लोग पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक अस्पताल में ही रख कर बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया गया।

फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों में 12 वर्षीय रौशन कुमार व 10 वर्षीया रौशनी कुमारी (पिता राजेश यादव), 2 वर्षीय दीपांशु कुमार (पिता दिलीप यादव), 9 वर्षीय रितिक कुमार (पिता शंकर यादव), 5 वर्षीय रियांश कुमार, 6 वर्षीय ऋषि कुमार व 9 वर्षीय कुमारी तीनों के (पिता रोहित यादव), 12 वर्षीया निशु कुमारी (पिता शंकर यादव), 24 वर्षीया ममता देवी (पति रोहित यादव), सोनू कुमार (पिता संजय यादव), 50 वर्षीया गीता देवी (पति प्रकाश यादव), 16 वर्षीया काजल कुमारी पिता संजय यादव, 8 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार (पिता राजेश कु गोस्वामी), 26 वर्षीया काजल कुमारी (पति राजेश गोस्वामी), 10 वर्षीय सतीश कुमार (पिता रंजीत भुइयां), 5 वर्षीय सत्यम कुमार (पिता प्रमोद राम), 10 वर्षीय अमित कुमार व वर्षा कुमारी, 12 वर्षीय आशीष कुमार, 11 वर्षीय शिवम कुमार आदि शामिल हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More