मुकेश नायक ने किया एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा

जनता को बताईं कान्गेस की नितियां

राष्ट्रीय जजमैंन्ट

पवई/पन्ना। रविवार को पन्ना जिले की पवई विधानसभा मे कांन्गेस के उम्मीदवार पूर्व शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक ने अपने समर्थकोंके साथ शाहनगर विकासखंन्ङ की एक दर्जन सै अधिक ग्रामों का दौरा किया जिनमें ठेपा ठरका चकरभटा बिहरिया गजंदा श्यामनगर खम्हरिया बराखेरा कनकी अतरहाई कमलानगर भरवारा एवं लमतरा जहां पहुंचकर आम जनसमुदाय का अपने चहेते नेता को फूल मालाओं एवं गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया उपस्थित जनसमूदाय को संबोधित करते हुये की कहा की 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसान कर्जमाफी की घोषणा की थी जिसके बाद उसकी सत्ता में वापसी हुई थी। इस बार कमलनाथ जी ने 5 ऐसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं जो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। हर घर में 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कमलनाथ की ये घोषणा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बड़ा मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है। बता दें कि अभी सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा दाम है। 1 रुपए यूनिट बिजली हर घर को 100 रुपए में 100 यूनिट तक बिजली का बिल आएगा। बता दें कि 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस घोषणा को एमपी में लागू किया गया था। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली थी। कान्गेस की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना लागु कराई जायेगी महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने दिया जाएगा। एवं किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More