परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले दो छात्र नेताओं पर मुकदमा दर्ज

Case registered against two student leaders who vandalized the office of controller of examinations

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

 

डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पालीवाल पार्क परिसर में 31 अक्टूबर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान न किए जाने और समय पर परिणाम न दिए जाने आदि के विरोध में प्रदर्शन किया था। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर लगी नाम पट्टिका उखाड़ दी थी। इतना ही नहीं परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव कार्यालय के गेट पर कुंडी भी लगा दी थी और जमकर तोड़फोड़ भी की। छात्र नेताओं द्वारा अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने, प्रशासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, परीक्षा नियंत्रक को बदनाम करने और छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बीच भय पैदा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं द्वारा किए गए इस हंगामे और तोड़फोड़ को लेकर थाना हरीपर्वत में दो छात्र नेताओं अंकुश गौतम और गौरव शर्मा सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More