मुख्यमंत्री के आदेशों को दिखाया ठेंगा, अंधेरे में मनी दीपावली

Chief Minister's orders were defied, Diwali celebrated in darkness

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – कमलेश कुमार सिंह

आगरा: कस्बा पिनाहट की ग्राम पंचायत करकौली के उपग्रम करकौली पुरा में 63 केबी का ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिन से थ्री फेस की जगह टू फेस की सप्लाई दे रहा था। कभी कम तो कभी ओवर सप्लाई दे रहा था जिसके चलते कई घरों की बाइरिंग जल गई ग्रामीणों के टीवी, बल्ब, मोबाइल चार्जर फुके लेकिन फिर भी विधुत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने इसे ठीक नहीं किया। धनतेरस से इस ट्रांसफार्मर ने सप्लाई देना बन्द कर दिया है। जिससे आधे गांव की दीपावली अंधेरे में मनी। ग्रामीणों द्वारा प्रकाश एवं सजावट के लिए लाए गए बल्ब झल्लर धरे के धरे रह गए। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकयत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दीपावली से पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि प्रकाश के पावन पर्व दीपावली पर बिना किसी रुकावट के सभी को बिजली प्रदान की जाएगी। लेकिन पिनाहट ब्लॉक के सब स्टेशन पापरीनागर ने आधे से ज्यादा गांव की दीपावली अंधेरे में मनबाई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More