महिला कर्मी को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

 

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – कमलेश कुमार सिंह/ विष्णु कान्त शर्मा

आगरा की ताजनगरी फेस-2 स्थित होम स्टे में शनिवार की रात एक महिला कर्मी को उसके साथियों ने जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर युवती की पिटाई की गई तो उसने शोर मचा दिया। युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को रिच होम स्टे में वारदात की सूचना दी। सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां युवती बदहवास हालत में मिली। वह फूट-फूटकर रो रही थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद 4-5 युवकों ने गलत काम किया।

होम स्टे रवि नाम का युवक चलाता है। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा है। हंगामा होने पर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे। पीड़िता के एक-दो वीडियो बना लिए। वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में पीड़िता गिड़गिड़ाते हुए रो रो कर छोड़ देने की गुहार लगा रही है। इस दौरान आरोपी उसे घसीट कर ले जाते हैं। वहां दो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी खड़े नजर आ रहे हैं।

आसपास के लोगों का आरोप है कि इलाके में संचालित होम स्टे में गलत काम होते हैं। पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं।

 

पीड़िता को थाने ले जाया गया। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने युवती से पूछताछ के बाद होम स्टे को बंद करा दिया और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से जितेंद्र राठौड़, रवि राठौड़, मनीष कुमार, देवकिशोर और रिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि सोनू और एक अज्ञात की पुलिस तलाश कर रही है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दुष्कर्म, देह व्यापार, मारपीट आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।गैंगरेप के आरोपी चार युवक और उनका साथ देने वाली एक युवती पकड़ लिए गए हैं। होम होमस्टे किराए पर चलाया जा रहा था।

पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। उसने विरोध किया था। उसे कमरे में जबरन दबोच लिया गया। पुलिस ने युवती के परिजन को भी सूचना दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही थी। पीड़िता ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More