80 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

Virat Kohli will break Sachin Tendulkar's World Cup record as soon as he scores 80 runs

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड टूटने वाला है। 80 रन बनाते ही विराट कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड के साथ हो रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। इन चारों ही टीम के बल्लेबाज रन बनाने के मामले में टॉप 5 में शामिल हैं और सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ने के दावेदार भी हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 673 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2003 में मास्टर ब्लास्टर ने 1 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी के दम पर यह बेमिसाल रिकॉर्ड बनाया था। सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पिछले 20 साल से अटूट हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। भारत के विराट कोहली ने अब तक 9 मैच खेलने के बाद 2 शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 594 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक ने 4 शतक जमाते हुए विराट से 3 रन कम 591 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3 शतक और 2 अर्धशतक की बदौलत कुल 565 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 503 रन हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 499 रन बनाकर रेस में हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More