आगरा में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना जारी

Notification released for Agniveer recruitment rally to be held in Agra

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

 

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। अग्निवीर भर्ती चार दिसंबर से 16 दिसंबर तक होगी। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने तैयारियों के बारे में बैठक कर मैदान की सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत व एंबुलेंस आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

इस भर्ती में भाग लेने वाले जिलों में आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, ललितपुर के युवा शामिल होंगे। भारतीय सेना की निदेशक भर्ती रिशमा सरीन ने बताया कि 12 जिलों से 46545 युवाओं ने सेना में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें 12612 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है। शारीरिक दक्षता के लिए चार से 16 दिसंबर तक दोपहर 12 से 2 बजे के बीच अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिए गए हैं कि बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कैंट व फोर्ट रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी से भर्ती स्थल तक सिटी बस सेवा उपलब्ध रहेगी। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद को बैरिकेडिंग कराने, ट्रैफिक व डायवर्जन प्लान बनाने और पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More