‘अंतिम चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन, जल्द मिलेगी सफलता..

राष्ट्रीय जजमेंट

उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम पड़ाव में है। 12 नवंबर से टनल से फंसे मजदूर किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज फिर घटनास्थल पर पहुंचे। खबर में आगे पढ़ें… उत्तरकाशी में ऑपरेशन पीएम मोदी की नजर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने क्या बताया? कब तक पूरा हो सकता है यह अभियान? सीएम धामी ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा सीएम धामी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर आज (23 नवंबर) सुबह 11 बजे पहुंचे। वहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन (Uttarkashi Rescue Operation) का जायजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर बड़ी अपडेट साझा की। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर यह बताया कि कैसे पीएम मोदी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए रखे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। रेस्क्यू अब अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द ये पूरा हो और सभी श्रमिक सकुशल बाहर आए। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू के बाद उनके बाहर निकलने पर भी पूरी तैयारी की जा चुकी है। एंबुलेंस और उनके अस्पताल को उनके चेकअप और इलाज के लिए तैयार किया जा चुका है। परिजन और प्रशासन उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। ‘आज भी पीएम मोदी ने ली रेस्क्यू की अपडेट’ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) भी हर दिन रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट और जानकारी ले रहे हैं। वह चिंतित है कि सभी सकुशल जल्द से जल्द बाहर आए। आज भी पीएम मोदी ने जानकारी ली है। उनको ताजा हालातों से अवगत कराया गया। हमारे एक्सपर्ट्स मजदूरों को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। शाम तक अभियान पूरा होने की संभावना रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर ताजा अपडेट की बात करें तो ऑगर मशीन को टीम शुरू कर चुकी है। अब इसमें अड़चन नहीं आएगी उम्मीद है कि आज शाम तक रेस्क्यू पूरा हो सकता है। रेस्क्यू ऑपरेश को लेकर NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, “NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं। हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं, जिससे जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें (श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएंय़ आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More