क्या बालाघाट में मतगणना से पहले खोले पोस्टल बैलेट?, कमलनाथ ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

राष्ट्रीय जजमेंट

MP Assembly Election 2023 के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं, जहां अब आगामी 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है, जिसके बाद नतीजे सामने आएंगे। वहीं मतगणना से पहले अब अलग-अलग तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर BJP और कांग्रेस से दोनों ही पार्टियों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। वहीं अभी वीडियो के आधार पर कमलनाथ समेत पूरी कांग्रेस बालाघाट कलेक्टर और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है। कमलनाथ ने शेयर किया वीडियो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टर वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि, यह वीडियो बालाघाट जिले का है। वहीं अब इस वीडियो के आधार पर कमलनाथ समेत पूरी कांग्रेस बालाघाट कलेक्टर और अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं कमलनाथ ने ट्विटर हैंडल पर एक का वीडियो शेयर करते हुए कार्यकर्ताओं से अलर्ट रहने की बात भी कही है। बहरहाल, अब कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर चुनाव आयोग किस तरह की कार्रवाई करता है, ये आने वाला वक्त बताएगा। कार्यकर्ता गड़बड़ी ना होने दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की, प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More