बजट/ बेटियों को जन्म से बालिग होने तक कन्या सुमंगला योजना का कवच मिलेगा

0
लखनऊ। योगी सरकार ने अपने तीसरे बजट में यूपी की बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का कवच दिया है। गुरुवार को पेश हुए 4,79,701,10 करोड़ रुपए के बजट में बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की गई। इसके लिए सरकार ने बजट में 1200 करोड़ का प्रावधान किया है।
इस योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा और आर्थिक सहायता दी जाएगी। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि, बेटियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने व उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आगामी वित्तीय वर्ष से कन्या सुमंगला योजना लाई जा रही है। इसके लिए 1200 करोड़ रुपए की व्यवस्था दी गई है। इससे महिलाओं के प्रति सोच में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देगा। उनके प्रति सम्मान का भाव जागृत होगा।
बजट में किशोरी बालिका योजना के लिए 156 करोड़ रुपए, महिला सम्मान कोष के लिए 103 करोड़ 70 लाख रुपए, मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में निराश्रित विधवाओं के भरण-पोषण और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए 1410 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। अब विधवा पेंशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी। आंगनबाड़ी कर्मियों और सहायिकाओं को मंदी के भुगतान के लिए 1988 करोड़ की व्यस्था प्रस्तावित की गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More