मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर को देंगे कई योजनाओं की सौगात

लोगों को है 13 दिसम्बर का इंतजार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज Chief Minister Nitish Kumar Shivhar was given many relaxations

रिपोर्ट : सुमित सिंह

शिवहर देश लोकसभा चुनाव की दिशा में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं 13 दिसम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर आएंगे इस दौरान वे वहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बता दें कि अब सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं है. साथ ही मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के प्रयास से वर्षों से उपेक्षित जिले के एकमात्र ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल देकुली धाम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देकुली धाम में बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है.वहीं आपको बता दें कि दीपक कुमार के इस प्रयास की पूरे जिले में सराहना हो रही है. मुख्य सचिव रहते हुए दीपक कुमार ने अपने पैतृक गांव कमरौली में अपनी मां के नाम पर कीमती जमीन देकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया था, जहां लोगों को आसानी से इलाज मिल रहा है, वहीं उनके प्रयास से जिले में कई विकास कार्य पूरे किये गये हैं.

बता दिया जाए 3.67 करोड़ से बस स्टैंड का निर्माण इसके साथ ही आपको बता दें कि अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 नवंबर को शिवहर आएंगे तो वहीं वो रसीदपुर में बस स्टैंड का शिलान्यास के साथ जगदीश नंदन पथ में जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए बुडोको को कंपनी से तैयार किया जाने वाले ड्रेनेज सिस्टम कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे समाहरणालय परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वज्ञ रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के शिवहर आगमन को लेकर डीएम पंकज कुमार, एसपी अनंत कुमार राय ने अधिकारियों के साथ देकुली धाम रसीदपुर समेत अन्य जगहों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के परिजन पूर्व मुखिया सुमित कुमार दीपू ने बताया कि, ”मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के कार्यों को शिवहर जिले की जनता कभी नहीं भूल सकती है.”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More