भाजपा विधायक दल की बैठक कल, राजस्थान को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानें कौन बनेगा सीएम?

BJP legislative party meeting tomorrow, Rajasthan will get a new Chief Minister

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को मुख्यमंत्री मिल चुके हैं। अब बारी राजस्थान की है। इसके लिए भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। दोपहर 01:30 बजे से भाजपा के सभी नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

राजस्थान में भी सीएम के चेहरे की दौड़ में कई नाम चल चुके हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद व विधायक किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल और अनिता भदेल तक के नाम चर्चाओं में आए। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बीजेपी ने आदिवासी और ओबीसी को सीएम घोषित किया है। ऐसे में राजस्थान में अब सामान्य तबके से सीएम बनाए जाने की प्रबल संभावना है। छत्तीसबढ़ व एमपी के जो सीएम चेहरे घोषित किए हैं, वे दोनों ही संघ पृष्टभूमि वाले हैं और दो से तीन बार के विधायक भी रह चुके हैं। इस अनुसार राजस्थान में अजमेर उत्तर के बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी भी सीएम हो सकते हैं। देवनानी दो बार बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और संघ के चहेते भी हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें राज्यपाल बनाकर राजस्थान से बाहर भेजे जाने की चर्चाएं चलीं। लेकिन बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट देकर सारी अटकलों को विराम दे दिया।

राजस्थान में सत्ता के तीन केंद्र देखने को मिल सकते हैं। इनमें मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। अगर, ऐसा हुआ तो प्रदेश में भाजपा राज में पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनेंगे।

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कल सभी विधायकों को एक बजे बीजेपी कार्यालय पर बुलाया गया है। पर्यवेक्षक जो प्रस्ताव रखेंगे, वही हमारा निर्णय होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More