कासगंज में जन्मदिन की खुशियां उस समय गम में बदल गईं जब डांस करते करते युवक नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया। अधिक घबराहट होने पर तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण डांस करते समय हार्ट अटैक आना बताया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हनौता में दोस्त दीपेश कुमार पुत्र राजकुमार की बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद 18 वर्षीय सुमित पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पबसरा डीजे पर डांस करने लगा। काफी देर डांस करने के कारण युवक की तबीयत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। युवक घबराहट से तेजी से छटपटा रहा था। उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से बर्थडे पार्टी में सन्नाटा छा गया। सूचना पर सुमित के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे मामलों में देर तक डांस करने पर व्यक्ति की पल्स रेट बढ़ जाती है जिससे कई बार हार्ट अटैक की स्थिति बन जाती है।
Comments are closed.