राष्ट्रीय जजमेंट
संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में इसकी निंदा की गई। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) प्रमुख सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणाम पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे। सोनिया ने कहा कि भारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं लेकिन हमें विश्वास है कि हमारा धैर्य,हमें सफलता दिलाएगा। हमारी विचारधारा और मूल्य हमारे मार्गदर्शक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ माह में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टी के और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य के तौर पर हमें कठिन परिश्रम करना है।
Comments are closed.