बिहार से अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी
राष्ट्रीय जजमेंट
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश भर से भक्त राम मंदिर पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए है। अयोध्या का भी इसे देखते हुए कायापलट कर दिया गया है। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेगे। इसे देखते हुए अयोध्या में कई स्तर पर सुविधाएं दुरुस्त किए जाने का काम जारी है।
इसी बीच देश के अलग अलग शहरों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेने चलाए जाने की योजना पर भी काम हो रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन किया जाना है। इस उद्घाटन समारोह से पहले खास पहल की शुरुआत होगी। राम मंदिर में राम लला के दर्शन करने भक्त पहुंच सके इसलिए अयोध्या के लिए खास ट्रेनें चलवाई जाएंगी।
Comments are closed.