उत्तर प्रदेश पुलिस: सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में योगी सरकार ने बहुप्रतीक्षित सिपाही के 60244 पदों के लिए आदेश दिया था। विभाग ने शनिवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। जबकि आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित की जाएगी।

 

पदों का विवरण

 

60244 पदों पर भर्ती में अनारक्षित पदों की संख्या 24102, ईडब्ल्यूएस के लिए पदों की संख्या 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पदों की संख्या 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद निर्धारित किए गए हैं।

 

परीक्षा शुल्क

 

सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

 

शारीरिक मापदंड

 

पुरुष (सामान्य वर्ग Gen/ अन्य पिछड़ा वर्ग OBC/ अनुसूचित जाति SC) की ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए और सीना 79-84 सेमी होना चाहिए (सभी वर्ग की महिलाओं को इसमें छूट दी गई है)। सामान्य वर्ग/ओबीसी/एससी को महिलाओं की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुषों की ऊंचाई 160 सेमी और सीना 77- 82 सेमी होना चाहिए। महिलाओं की ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए। सभी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी है जबकि महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना है।

ऐसे सभी पुरुष या महिला आवेदन के लिए अपात्र होंगे जिन्होंने दो शादियां की हैं। भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More