पेट्रोलियम डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों की महंगाई आसमान छूती नजर आ रही

राष्ट्रीय जजमेंट

कन्नौज सौरिख एक तरफ पेट्रोलियम डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों की महंगाई आसमान छूती नजर आ रही है वहीं सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में सफल नहीं दिख रही है लेकिन आम उपभोक्ता पर मार यही तक नहीं है पेट्रोल पंप के संचालक भी जनता की मेहनत की कमाई पर पेट्रोल डीजल की बिक्री के नाम पर डाका डालने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं वैसे तो अक्सर सुनने में आ जाता है की पेट्रोल पंप वाले डीजल पेट्रोल में मिलावट का हेर फेर करके उपभोक्ता के चूना लगाते हैं लेकिन तकनीकी युग में तरीके बदलते नजर आ रहे हैं जब संवाददाता सौरिख नगर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे तो पहले ₹50 का पेट्रोल डालने के लिए कहा तो मीटर शून्य पर पेट्रोल डालने से पहले दिखा लेकिन ऑपरेटर ने जैसे ही पेट्रोल डालना शुरू किया तो मीटर में रीडिंग की शुरुआत 10से हुई तुरंत संवाददाता ने उससे कहा तो उसने इस बात को जानकारी न होने की बात कही तो ऑपरेटर को सच्चाई दिखाने के लिए दोबारा सो रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा तो स्थित यथा स्थिति रही रीडिंग की शुरुआत 10 से ही हुई यह शिकायत जब मैनेजर के पास लेकर गए तो मैनेजर ने वीडियो देखकर सहमत तो जताई लेकिन इसका कोई हल न होने की बात कही और ज्यादा बात करने से कतराते नजर आए बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर पेट्रोल पंप पर मशीनों की तकनीकी जांच आखिर क्यों नहीं होती उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री जैसे नंबर शिकायत के लिए क्यों नहीं जारी किए गए और यह झोल कब तक चलता रहेगा और उपभोक्ता दोहरी मार से कब निजात पाएगा यह खबर sachho के आधार पर प्रकाशित की जा रही है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More