कुंभ: बसंत पंचमी का शाही स्नान कल,11 फरवरी तक सभी स्कूल बंद

0
प्रयागराज। कुंभ मेला विधिवत रूप से आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

 

संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है। इस बीच मकर संकांति और मौनी अमावस्या शाही स्नान के बाद मकर बसंत पंचमी के स्नान को देखते हुए प्रयाग में सभी स्कूल 9 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक बंद रहेंगे।
10 फरवरी को होने वाले इस शाही स्नान के लिए अभी से भीड़ आनी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने आज से ही शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। स्नान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए और अधिक फोर्स मंगवाई गई है।
जिलाधिकारी प्रयागराज सुहास एल.वाई. ने कुम्भ मेला में  बसंत पंचमी के स्नान 10 फरवरी को आने वाली भीड़ तथा यातायात डायवर्जन को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज के समस्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि शिक्षण संस्थान दिनांक 09, 10 एवं 11 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
भूतत्व एवं खनिकर्म,आबकारी तथा मद्यनिषेध मंत्री अर्चना पाण्डेय अरैल के गंगा शंकुल में दाेपहर बाद पहुंचेंगी और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।  केंद्रीय मंत्री मानव संसाधन विकास भारत सरकार प्रकाश जावेडकर शनिवार को कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कुंभ में होने वाले आयोजन: 
अक्षयवट मंच सेक्टर 4 धोबिया लोकनृत्य जीवन राम, भजन मिथिलेश,भोजपुरी गायन मंगला विश्वकर्मा, धु्रपद गायन मल्लिक ब्रदर्स की प्रस्तुति।
भारद्वाज मंच सेक्टर 6 भजन कमलाकांत, लोकगायन डा. प्रतिभा मिश्रा, बिहुलोक नृत्य उत्पल ज्योति बोरा की प्रस्तुति।
युमना मंच सेक्टर 17 गोटीपुआ दशभुजा गोटीपुआ नृत्य दल, भजन पं. रामदेव शर्मा, भरतनाट्टयम माधवी, भोजपुरी गायन विष्णु राजा की प्रस्तुति।
सरस्वती मंच सेक्टर 13 मीरा के नागर शामेंद्र सिंह,  कोमल  गांधार नाटक सुनील योगी की प्रस्तुति।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More