आगरा: थाना मनसुख पुरा के गांव करकौली पुरा में सुबह करीब 5 बजे तालाब में अचानक सांड गिर गया। सांड को बचाने के लिए ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सांड के तालाब में गिरने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। प्रधान ने जेसीबी मशीन बुलाई और बचाव कार्य किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लगभग पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाबजूद भी ग्रामीण गौवंश को निकालने में असमर्थ रहे। ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचित किया।
रेंजर बाह के कहने पर फायर ब्रिगेड टीम को 101 पर कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम तालाब से पानी निकालने का साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर सकी। टीम ने ग्रामीणों से कहा पहले आप इससे पानी निकालें उसके बाद ही हम कुछ कर पायेंगे। टीम के पास पानी निकालने के लिए पंप नहीं था। पुलिस और ग्राम प्रधान पंप की व्यवस्था में जुटे मगर शाम साढ़े अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कर सके। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन की घोर लापरवाही बताया।
ग्रामीणों ने सांड के जीवित नहीं होने की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की कई घटनाएं इससे पहले भी हो चुकी हैं लेकिन किसी ने इसे संज्ञान नहीं लिया है। कई बार शिकायतों के बाद भी तालाब की सफाई नहीं हुई है और ना ही तालाब की बाउंड्री/तार फेंसिंग हुई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गंभीरता से लेते हुए तालाब की सफाई और बाउंड्री कराने की मांग भी की है।
Comments are closed.