डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की स्वयंसेविका प्रिया चौहान गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगीl इस अवसर पर विवि कुलपति प्रो आशु रानी एवं कुलसाचिव डॉ राजीव कुमार ने स्वयंसेविका को शुभकामनायें दी हैंl
विवि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक प्रो रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 से 31 जनवरी तक दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में देशभर के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 200 स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाएं प्रतिभागिता करते हुए अपने राज्यों की संस्कृति का आदान – प्रदान करते हैं।
इसके साथ ही शिविर में कठिन परिश्रम के माध्यम से परेड प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् स्वयंसेवकों को 26 जनवरी के दिन गणतंत्र के उत्सव में शामिल होकर देश से गणमान्यों को कर्तव्यपथ से सलामी देने का अवसर प्राप्त होता है l
इस वर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 की थीम महिला सशक्तिकरण निर्धारित की गई है। उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मार्चिंग दस्ते में केवल स्वयंसेविकाएं ही शामिल होंगी l
विवि राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवक रोशन सिंह माहौर के अनुसार यह बड़े ही गर्व का विषय है कि वर्ष 2014 से विवि से स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं गणतंत्र दिवस परेड शिविर में लगातार प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते आ रहे है l
इस वर्ष प्रतिभाग कर रही स्वयंसेविका सेंट जोन्स कॉलेज आगरा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैl
Comments are closed.