शादी नहीं होने से परेशान एक युवक थाने में पहुंच गया। उसकी तहरीर पुलिस वालों ने पढ़ी तो पहले हंसी आई फिर उसके परिजन को थाने बुलाया और समझाया।
कासगंज के अमांपुर थाना क्षेत्र के बनूपुरा गांव निवासी नीरज यादव शनिवार को थाने पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर दी। उसने प्रार्थना पत्र के विषय में लिखा- पत्नी हेतु आवेदन। आगे लिखा कि, ‘हमको पत्नी चाहिए, हम रोटी के लिए दुखी हैं और सर्दी का मौसम आ गया है’।
नीरज ने बताया कि उसके घरवाले और रिश्तेदार उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। इससे वह परेशान रहता है। पत्नी होगी तो वह हंशी खुशी रह सकेगा। उसने योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत करने की बात कही। पुलिस ने युवक के घरवालों को बुलाया और शादी नहीं कराने का कारण पूछा। इस पर घरवालों ने कहा कि युवक मानसिक रूप से परेशान है।
इंस्पेक्टर यतींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नीरज नाम का युवक शादी कराने की तहरीर लेकर आया था। उसके घरवालों को बुलाकर उसे घर भेज दिया है। वह काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। इसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है। परिजन उसे लेकर घर चले गए हैं।
Comments are closed.