दिव्यांगों को 887 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किये गये

0
देवरिया। आज आयोजित दिव्यांग जन सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण समारोह में 887 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग सहायक उपकरण वितरित किये गये। इस समारोह के मुख्य अतिथि मत्स्य राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद एवं विशिष्ट अतिथि बरहज विधायक सुरेश तिवारी रहे,
जिनके द्वारा इस समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। देवरिया महोत्सव के कार्यक्रम स्थल महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के सजे भव्य पण्डाल व मंत्र पर इस समारोह का आयोजन इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड के सी0एस0आर0 एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) संस्था के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि मत्स्य राज्य मंत्री श्री निषाद ने प्रशासन द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है तथा गरीबों के विकास के लिए कार्य करते हुए सबका साथ सबका विकास के रुप में कार्य कर रही है।
उन्होने यह भी कहा कि जो व्यक्ति दुसरे के लिये जीता है और दुसरों के लिए कार्य करता है, उसी का कीर्ति व यश यादगार रहता है। हमे हमेशा ऐसे गरीब व पीड़ितजनो की मद्द आगे आकर करनी चाहिए। उन्होने साढे चार वर्ष में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यो का लेखा-जोखा भी रखते हुए कहा कि
यह सरकार गरीबो को घर, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन जहां देने का कार्य किया है वही बीमारी की स्थिति में 5 लाख तक का प्रति वर्ष इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना संचालित की है।
उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग पेंशन को 300 रुपये से बढाकर 500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। बरहज बिधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि सभी को समाज व पीड़ित व्यक्ति के लिए कुछ दान करना चाहिये तथा जनपद का नाम रोशन करने के लिए, ऐसे कार्यो में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को आॅयल कम्पनी के उप प्रबंधक संजीव कुमार, योगेन्द्र सिंह राणा आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन एस0डी0मिश्रा द्वारा किया गया।
वितरित विभिन्न उपकरणों में मोटर ट्राईसाइकिल, सी0पी0 वैशाखी, श्रवण यंत्र, स्मार्ट फोन, कैपिलर्स आदि दिव्यांगजनो को दिया जाना शामिल है।
इंडियन आयल कारपोरेशन लि0 के प्रबंधक अजय चैधरी ने कार्यविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिव्यांगो की मद्द के लिये इस कम्पनी द्वारा 2 प्रतिशत की धनराशि खर्च करती है, जिससे उनके लिये आवश्यक उपकरण बनाये जाते है और उन्हे उपलब्ध कराये जाते है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल, वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल, दिव्यांगजन विकास अधिकारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि के साथ दिव्यांगजन व उनके परिवारी जन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More