टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने शुक्रवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। टी20 विश्वकप 1 जून से 29 जून तक चलेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच एक जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होगा। भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नौ जून को लॉन्ग आइलैंड में होगा। भारत का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से और चौथा मैच 15 जून को कनाडा के साथ होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा।
हर ग्रुप की टीमें लीग स्टेज (1जून से 18 जून) में आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी। कुल 8 टीमें सुपर-8 में (19-24 जून के बीच) आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। अब शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा 27 जून को होगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सभी टीमों को पांच-पांच टीम के चार ग्रुप में बांटा गया है।
Comments are closed.