हरिद्वार पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे रक्षामंत्री: राजनाथ सिंह
हरिद्वार !
उत्तराखंड: हरिद्वार में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है यहां दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम खुलने जा रहा है गुरुकुलम का शिलान्यास करने के लिए खुद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुकुलम पहुंचे गुरुकुल संस्थापक स्वामी दर्शनानंद महाराज जी की जयंती के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के गुरुकुलम का शिलान्यास किया गया है गुरुकुलम के बारे में योग गुरु रामदेव का कहना है कि स्वामी दर्शनानंद ने 118 वर्ष पूर्व तीन बीघा भूमि तीन ब्रह्मचारी तथा तीन चवन्नी से गुरुकुलम का प्रारंभ किया था इसलिए अब गुरुकुलम की स्थापना हरिद्वार जिले में की गई है तीन बीघा भूमि से प्रारंभ गुरुकुलम का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुलम विश्वविद्यालय रखा गया
Comments are closed.