हरिद्वार पतंजलि गुरुकुलम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे रक्षामंत्री: राजनाथ सिंह

हरिद्वार !

उत्तराखंड: हरिद्वार में एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है यहां दुनिया का सबसे बड़ा गुरुकुलम खुलने जा रहा है गुरुकुलम का शिलान्यास करने के लिए खुद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुकुलम पहुंचे गुरुकुल संस्थापक स्वामी दर्शनानंद महाराज जी की जयंती के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के गुरुकुलम का शिलान्यास किया गया है गुरुकुलम के बारे में योग गुरु रामदेव का कहना है कि स्वामी दर्शनानंद ने 118 वर्ष पूर्व तीन बीघा भूमि तीन ब्रह्मचारी तथा तीन चवन्नी से गुरुकुलम का प्रारंभ किया था इसलिए अब गुरुकुलम की स्थापना हरिद्वार जिले में की गई है तीन बीघा भूमि से प्रारंभ गुरुकुलम का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुलम विश्वविद्यालय रखा गया

 

जो शिक्षा की क्रांति में एक बड़ा केंद्र होगा यहां छात्रों को वैदिक रीति रिवाज से पाटन के साथी आधुनिक शिक्षा भी मिलेगी इसके लिए तमाम इन्फेट्कचर विकसित किए गए हैं बताया जा रहा है कि यह पहले लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से तैयार होने वाला गुरुकुलम होगा सात मंजिला भाव पतंजलि गुरुकुलम होगा इस गुरुकुलम में लगभग 1500 छात्रों के लिए रहने की व्यवस्था होगी

विद्यार्थियों को हिंदी अंग्रेजी संस्कृत से लेकर पूरे विश्व के पांच भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी इसके लिए अतिरिक्त लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से आचार्यकुलम की शाखा स्थापित की जाएगी जिसमें लगभग 5000 बच्चे डे बोर्डिंग का लाभ ले सकेंगे इसके साथ ही यहां महर्षि दयानंद अतिथि भवन बनाने की भी योजना है इस गुरुकुलम महाविद्यालय पतंजलि के भाव आधुनिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ,योग गुरु बाबा रामदेव, एडीएम पी०एल० शाह, एसपी ट्रैफिक एम गणपति, इंटेलिजेंस के अधिकारी एसडीएम सदर अजय वीर सिंह ,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, जूही मनराल , नरेश शर्मा,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश तोमर, यूपीसीएल अरविंद कुमार ,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More