राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
इन दिनों पूरा देश राममय हो चुका है। अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए हर भारतवासी इच्छुक है। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं जिन लोगों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है वो भी इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी भी रुप में शामिल होना चाहते हैं ताकि इस ऐतिहासिक पल के साथ किसी ना किसी रूप में जुड़ सकें।
वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता मिला है मगर उन्होंने न्यौते को ठुकरा दिया है। इसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। कांग्रेस के वरिष्ठ जिनमें सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन इन नेताओं ने न्योता ठुकरा दिया। इस आयोजन को लेकर पार्टी ने कहा है कि यह कार्यक्रम भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है। धर्म सभी व्यक्ति का अपना निजी मामला है।
Comments are closed.