कत्ल के 11 दिन बाद मिला दिव्या पाहुजा का शव, पीठ पर बने टैटू से की पहचान

गुरुग्राम : गुरुग्राम में बीती दो जनवरी को मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुई थी। जिसके 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में नहर में मिला है। पीठ पर बने टेटू से दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहुजा ने शव की पहचान कर ली है। गुरुग्राम पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिव्या पाहुजा का कत्ल कर उसका शव हरियाणा के फतेहाबाद से नहर में फेंका था। दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्ल फ्रेंड थी और 2 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बलराज गिल को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर ही गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या की बॉडी नहर से बरामद की है।

पुलिस को बीते 11 दिनों से गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या के शव को ढूंढने में लगी हुई थी। गुरुग्राम पुलिस ने वह कार बरामद कर ली थी, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। मॉडल दिव्या की गुरुग्राम स्थित एक होटल के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को लेकर बीते 11 दिनों से तलाश जारी थी। दिव्या के शव की तलाशी में एनडीआरएफ की टीम से लेकर हरियाणा और पंजाब की पुलिस भी लगी थी। बलराज ने पुलिस को बताया था कि उसने ही दिव्या के शव को ठिकाने लगाया था और उसने टोहाना नहर में फेंका था।

पुलिस की मानें तो गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या को मंगलवार को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए। पुलिस के अनुसार दिव्या को कथित तौर पर सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को ‘अश्लील तस्वीरों’ को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक कथित तौर पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर वह कार बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर लावारिस पाई गई थी।

आरोपी प्रवेश ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि पवह हथियार रखने का शौकीन है औरआरोपी अभिजीत को इसने तीन पिस्टल व कुछ जिन्दा कारतूस दिए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रवेश के कब्जा से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए तथा दो पिस्टल व 40 जिन्दा कारतूस आरोपी अभिजीत की निशानदेही पर दिल्ली से बरामद किए गए है।

आरोपी बलराज गिल ने पुलिस पूछताछ में बताया की अभिजीत कॉलेज के समय के दोस्त हैं तथा हिसार साथ पढ़ते थे। आरोपी अभिजीत ने इसको बलराज व रवि को सम्पर्क करके बुलाया था। आरोपी बलराज अपने अन्य साथी रवि के साथ बीएमडब्ल्यू गाड़ी में दिव्या पाहुजा के शव को लेकर दिनांक दो जनवरी की रात को गुरुग्राम से निकले तथा तीन जनवरी की सुबह पटियाला से निकलकर शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया और गाड़ी को पटियाला बस स्टैंड पर खड़ी करके वहां से भाग गए। इस दौरान ये पुलिस से बचने के लिए जयपुर व उदयपुर गए तथा वहां से पुलिस के बचते हुए बस पकड़कर कानपुर गए और कानपुर से ट्रेन के माध्यम से कोलकाता गए। कोलकाता पहुंचकर बलराज व रवि अलग हो गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा मृतिका दिव्या पाहुजा के शव को टोहाना नहर से बरामद किया गया है। शव की फोटो देखकर दिव्या पाहुजा के परिवार वालों ने शव की मौखिक रूप से पहचान की है। शव की शिनाख्त की पुष्टि करने के लिए दिव्या पाहुजा के परिवार को शव बरामदगी के स्थान पर ले जायाजा रहा है।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More