खेतों में आसमान से गिरी ऐसी चीज कि मच गई भगदड़

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

आप खेतों में काम कर रहे हों तभी अचानक आसमान से जमीन पर कोई अजनबी वस्तु आकर गिरे तो क्या होगा ? खासकर अगर उस वस्तु में लाइट भी जल रही हो।
मामला बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर का है। शनिवार दोपहर ग्रामीण रोजाना की तरह खेतों में काम कर रहे थे। अचानक आसमान से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नीचे गिर। इसमें लाइट भी जल रही थी। गांव वालों ने बम जाना जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस और बिसौली एसडीएम कल्पना जायसवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यंत्र को अपने कब्जे में ले लिया है। इस डिवाइस में गुब्बारा बंधा हुआ था और उसमें एक लाल लाइट जल रही थी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। पुलिस यंत्र को उठाकर कोतवाली ले आई जहां उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह डिवाइस मौसम विभाग का लग रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More