आगरा में आइसक्रीम की ठेल लगाने वाले युवक पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि महिला ने दोस्ती करने से इंकार किया तो उसकी 14 माह की बच्ची को अगवा करके ले गया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले युवक की 14 माह की बेटी को रविवार की सुबह मोहल्ले में रहने वाला नीरज उर्फ नीलेश उठा ले गया। युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि नीरज ने फोन करके उसे अपने घर बुलाया। नीरज उससे दोस्ती करना चाहता था। उसकी बात नहीं मानी थी। इस पर वह बच्ची को उसकी गोद से छीनकर भाग निकला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि आरोपी नीरज मूल रूप से बिल्सी, बदायूं का रहने वाला है। सर्विलांस की मदद से आरोपी को खोज निकाला। बच्ची उसके पास से सकुशल मिल गई। पुलिस टीम रविवार देर रात बच्ची को आगरा लेकर आई। सोमवार को आरोपी नीरज को अपहरण और मारपीट के आरोप में जेल भेजा गया है।
Comments are closed.