दबंगों द्वारा शराब पीकर किसी न किसी बहाने मां बहन की गालियां देने से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद

शराब के नशे में धुत्त में दरीवा पश्चिम निवासी राजीव उर्फ चिंगी, रंजीत उर्फ तोता पुत्रगण स्व. राजाराम ने पड़ोसी के साथ में जमकर गाली-गलौज किया। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने अपने परिजनों को बुला लिया और पड़ोसी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। उपरोक्त लोगों की दबंगई इस कदर है कि लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरते हैं। उपरोक्त लोग पूर्व में भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इन लोगों को पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है। ये दबंग लोग कहते हैं कि मेरा साला लखनऊ सचिवालय में है, पुलिस मेरा क्या बिगाड़ा लेगी। तंग आकर पीड़ित ने उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी, रंजीत उर्फ तोता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।

Troubled by the bullies abusing his mother and sister on some pretext or the other after drinking alcohol, the victim gave an application to the Superintendent of Police.

दरिवाँ पश्चिम निवासी पीड़ित ने बताया कि वह दिनांक 16.01.2024 को समय लगभग दोपहर 03 बजे छत पर कपड़े सुखाने गया था तभी अचानक पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक जो की शराब के नशे में धुत्त थे, राजीव उर्फ चिंगी व रंजीत उर्फ तोता ने पीड़ित से कहा कि उसकी गेंद इधर आई है पीड़ित ने बताया कि उसकी गेंद किधर है मुझे नहीं मालूम। इसी बात पर उपरोक्त लोग आग बबूला हो गए और पीड़ित को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए।

मारपीट के डर से पीड़ित छत से नीचे उतर आया इसके बाद उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी, रंजीत उर्फ तोता ने अपने घर की महिलाओं को पीड़ित के घर पर मारपीट के लिए भेज दिया। उपरोक्त लोगों की महिलाएं पीड़ित के घर पर आई और मारपीट पर उतारू हो गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। मोहल्ले वासियों को आता देख उपरोक्त दबंग लोगों की महिलाएं जान से मारने की धमकी देकर चली गई।

पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी रंजीत उर्फ तोता आए दि

न किसी न किसी बहाने से पीड़ित के साथ मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं जिससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी व रंजीत उर्फ तोता के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

फर्रुखाबाद से देवराज सिंह की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More