राष्ट्रीय जजमेंट
नोएडा के सेक्टर-73 में 15 जनवरी से लापता एक उद्योगपति को पुलिस ने शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया। ऐसा पता चला है कि वह कर्ज से परेशान होकर घर छोड़कर चला गया था। इस मामले में उसकी पत्नी ने तीन लोगों को नामित करते हुए सेक्टर-113 के थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस उपायुक्त (प्रथम जोन) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर-73 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आकाश सिंह की पत्नी छाया सिंह ने 17 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति 15 जनवरी से लापता हैं।
Comments are closed.