आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।
देहात में 3-4 हजार और शहर में 5-6 हजार आबादी वाले इलाकों में एक सिपाही को तैनात कर बीट बनाई जाएगी। सिपाही अपनी बीट पर पासपोर्ट से लेकर चरित्र सत्यापन का कार्य करेंगे।
हिस्ट्रीशीटर और वांछित अपराधियों को पकड़ने में भी मदद करेंगे। थाना प्रभारी से लेकर सर्किल के अधिकारी बीट सिपाही से रिपोर्ट लेंगे। उनके कार्यालय में फीडबैक सेल बनाई जाएगी। सेल में तैनात पुलिसकर्मी रोजाना कार्रवाई की जानकारी लेंगे।
जिन लोगों के सत्यापन किए गए होंगे, उनका डाटा लिया जाएगा। लोगों से बात कर पुलिसकर्मी के व्यवहार से लेकर यह पता किया जाएगा कि किसी तरह के कार्य के लिए किसी तरह के धन की मांग तो नहीं की गई।
अगर, रिश्वत का आरोप लगता है तो जोन पुलिस अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। इसके साथ ही सत्यापन के दौरान देरी और गलत व्यवहार पर भी कार्रवाई होगी
Comments are closed.