आगरा: विकास खंड पिनाहट में जगह जगह अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। श्री राम के नाम की जय जयकार चहुं ओर सुनाई दी। चारों ओर दिवाली जैसी धूमधाम रही।
ग्राम पंचायत करकौली के उपग्राम करकौली पुरा में बने राम मन्दिर में भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्री राम मन्दिर पर किसी ने बूंदी, किसी ने सूजी का हलवा किसी ने लड्डू आदि का वितरण किया।
राम भक्त देवलाल रावत ने पण्डित नत्थी लाल शर्मा द्वारा मन्दिर पर हवन आदि का भी अयोजन कराया। वहीं ग्रामीण बेदीराम वर्मा एवं सुरेश बाबू ने भी विधि विधान से अपने भवन पर स्थित श्री राधे जन सेवा केन्द्र एण्ड सीएससी सेन्टर करकौली पर हवन कराया। करकौली ग्रामवासियों ने करकौली बरी पर हनुमान मन्दिर पर श्री राम चरित मानस के पाठ का शुभारंभ कराया। मंहगौली में बने ठाकुर जी महाराज मन्दिर पर भी राम भक्त पंकज शर्मा ने भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।
खुशी से ग्रामीण डीजे पर राम भजनों में खूब झूमे। प्रत्येक घर में तरह तरह के पकवान बनाए गए। वही छोटे छोटे बच्चों में भी खूब उल्लास दिखा। गांव की महिलाओं ने मिलकर राम भजन एवं कीर्तन किया और मिष्ठान वितरण किया। जगह जगह रात्रि कालीन प्रोग्रामों का भी अयोजन रखा गया। शाम होते ही दीप प्रज्ज्वलित करके रामलला के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की।
ग्राम पंचायत रेहा मे टीम आकाश तोमर ने एक विशाल रैली का आयोजन किया। तासोड़ से पिनाहट तक प्रत्येक मन्दिर के दर्शन करते हुए रैली पिनाहट दाऊजी मन्दिर तक निकाली गई। जिसमें गांवो के सभी राम भक्तों ने रैली में भाग लिया और भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई। भगवान के पिता प्रेम के साथ-साथ भाइयों से परस्पर संबंध सीखने और अपने घर परिवार के साथ खुशी से रहने के संदेश साझा किए। भगवान के जीवन से सीख लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया। भगवान श्री राम के जय कारे गूजते रहे इस कार्यक्रम में अंकुश तोमर, सौरभ, रामलखन, भोला, सुनील, कोमल एवं समस्त राम भक्त उपस्थित रहे।
वहीं पापरीनागर से भी डीजे के साथ रैली निकालकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मनोज, ओमकार, गोविंद, संतोष, मोनू, रामू, शिवम, हनी, सूरज, मोहित, रंजीत आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.