बिना प्रवेशपत्र के परीक्षा देंगे विद्यार्थी? नहीं भरे गए परीक्षा फॉर्म

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र ही नहीं मिला है और नाहीं फॉर्म भरे गए। ऐसे में विद्यार्थी बिना प्रवेशपत्र के ही शामिल होंगे। कई विद्यार्थी तो ऐसे हैं, जिनके प्रवेश नहीं हुए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र तो जारी किए गए हैं पर सभी के नहीं। जिन विद्यार्थियों की परीक्षा आज से होनी है, उनके प्रवेशपत्र डाले गए हैं। वह भी जिनके परीक्षा फाॅर्म भरे गए हैं। परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया अभी चल रही है।

आपको बता दें समय से फीस जमा नहीं करने और बार बार डेट बढ़ाए जाने पर भी फॉर्म नहीं भरने की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुल 227 केंद्र और 29 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। स्नातक स्तर पर कुल 232367 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि परस्नातक स्तर के 18904 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आज की परीक्षा में कुल 18204 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा आवेदन पत्र भरने वाले समस्त छात्रों को प्रवेश पत्र निर्गत कर दिए गए हैं। समस्त परीक्षार्थियों के आवेदनपत्र खोल दिए गए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More