पूरे देश में आज 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। तहसील बाह में जेएन इंटर कॉलेज विजयीगढ़ी रोड गोपालपुरा भदरोली में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया ने ध्वज फहराकर और विद्या की देवी सरस्वती के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को विद्यालय रत्न और छात्र रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया। अध्यापकों को अध्यापक रत्न पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में शिवा भदौरिया (विद्यालय रत्न), अमित भदौरिया (छात्र रत्न), प्रतिभा यादव (खेल रत्न), प्रिया परिहार (आदर्श छात्रा) रहीं। राखी त्यागी को शिक्षक रत्न पुरस्कार दिया गया जबकि कुमकुम परिहार, रामबरन वर्मा, सोनल राठौड़, मोहिनी भदौरिया, कौशल और अंजलि आदि को कक्षा रत्न दिया गया।
विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार त्यागी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी और खेल आदि पुरस्कार देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर शिक्षकगण राजकुमार रावत, राजकुमार कुशवाह, सोनू बघेल, सोनू, धर्मेंद्र, विशाल त्यागी, लोकेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।
वहीं श्री ज्ञाप्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा पुरा रेहा में जुगवीर सिंह ने ध्वज फहराया और प्रधानाचार्य विष्णु कान्त शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सामाजिक विज्ञान के अध्यापक गोविंद सिंह तोमर ने छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व और इतिहास बताया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीतों और भजनों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य विष्णु कान्त शर्मा ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए छात्रों और आगुंतकों को मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने संविधान का पालन करने और देश हित में योगदान देने के लिए सबको प्रेरित किया। उन्होंने नए मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक प्रेमकुमार सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद ए आजम भगत सिंह, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद और अन्य देशभक्तों के बलिदानों से छात्रों को अवगत कराया।
Comments are closed.