राष्ट्रीय जजमेंट
उत्तर प्रदेश देश की आध्यात्मिक विरासत को सहेजने वाला राज्य बन चुका है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश भारत की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का प्रतीक भी बन गया है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ही उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन की एक नई गाथा लिखी जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में रेल यातायात, सड़क यातायात से लेकर पेट्रोलियम, जल शक्ति और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की 19000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इसमें रेल कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाएं भी शामिल है। इसके अंतर्गत न्यू खुर्जा से लेकर न्यू रेवाड़ी तक 173 किलोमीटर की डबल लाइन क्षेत्र डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की शुरुआत हुई है। इस परियोजना से भारी मालवाहक क्षमता वाली ट्रेनों का तीव्र गति से संचालन हो सकेगा।
इसके अलावा मथुरा और पलवल के बीच भी 80 किलोमीटर की रेल लाइन का परिचालन शुरू किया गया है जो की 669 करोड रुपए की लागत से बनाया गया है। गाजियाबाद में चिपियाना बुजुर्ग से दादरी के बीच 12 किलोमीटर की रेल लाइन बनाई गई है जिसकी लागत 160 करोड रुपए आई है। इन सभी रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया गया है।
Comments are closed.