नई दिल्ली: दिल्ली के हौजखास थाना इलाके में नाबालिगों की तरफ से एक अन्य नाबालिग के साथ बेहद ही हैरान करने वाली आपराधिक घटना सामने आई है। इस इलाके में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़कों की तरफ से एक अन्य नाबालिग लड़के को पहले जूते को चटवाया गया। इसके बाद फिर प्राइवेट पार्ट को पीड़ित के मुंह में डालकर वीडियो बनाया गया। और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पर अपलोड किया गया। शिकायत के बाद हौजखास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी नाबालिग हैं।
साउथ जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मामला 27 जनवरी का है। घटना की जानकारी घरवालों को वायरल वीडियो के जरिये मिली। पीड़ित बच्चे की मां के पास जब वायरल विडियो पहुंचा तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसमें 377, 506, 34 आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत थाना हौजखास में एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपी नाबालिग हैं। इस मामले की शिकायत 14 साल के पीड़ित नाबालिग बच्चे के पिता ने की है। पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिक है। मामले में आरोप लगाया गया की तीनों ने सब्जी काटने वाले चाकू की पीड़ित को डराकर उसके साथ अप्राकृतिक यौन शौषण किया गया है। मामले में आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Comments are closed.