बच्चों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल ने सुना पीएम के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 7वें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। करीब पौने दो घंटे तक चले पीएम की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने के गुर सीखने को मिले। पीएम ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की।
इस दौरान दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित एनडीएमसी के नवयुग स्कूल में भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव, और उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य कुलजीत सिंह चहल, सचिव कृष्ण मोहन उप्पू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सलाह प्रत्येक छात्र को ध्यान में रहेगी और परीक्षा के दौरान यह उनके लिए बहुत उपयोगी भी होगी। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और हर आम आदमी के लिए भी उपयोगी हैं। केवल स्कूल-कॉलेजों के बच्चों की चारदीवारी में ही सीखना सीमित नहीं है, बल्कि जीवन की हर घटना हमें कुछ न कुछ सिखाती है।
उन्होने ये भी कहा कि हम बहुत आभारी हैं कि हमारे प्रधानमंत्री परीक्षा और शिक्षा जैसे विषयों पर छात्रों के साथ लगातार बातचीत करते है। पीएम ने प्रत्येक छात्र और उनके माता-पिता को तनाव दूर करने का सुझाव भी दिये और छात्रों को अपने तनाव को दूर करने के लिए परीक्षा की तैयारी के समय बीच बीच में संगीत, खेल और अपने शौक को भी शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि माता-पिता परीक्षा के समय तनाव दूर करने में अपने बच्चों की मदद करें।
उपराज्यपाल ने नवयुग स्कूल के छात्रों द्वारा ‘एग्जाम वॉरियर’ विषय पर लगाई गई एक प्रदर्शनी और प्रधानमंत्री मोदी की ‘एग्जाम वॉरियर्स’ पुस्तक में बताए गए मंत्रों से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन भी किया। अपनी समृद्ध क्षमता और बुद्धिमत्ता के शानदार प्रदर्शन के लिए एनडीएमसी विद्यालयों के छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की।
Comments are closed.