नई दिल्ली: दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में प्रेमिका की गला काटने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवती की बॉडी पर एक दर्जन से ज्यादा चाकू और ब्लेड से वार के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय पांडव कुमार निवासी बुद्ध विहार के रुप में हुई है। आरोपी के पास से अपराध करने में प्रयुक्त एक खून से सना चाकू, अपराध करते समय पहने गए खून से सने कपड़े और पीड़िता का खून से सना एक मंगलसूत्र बरामद किया गया है।
बाहरी जिले के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि 25 जनवरी को रेलवे यार्ड, शकूर बस्ती के पास लगभग 25-30 साल की एक महिला का शव पड़ा हुआ होने की सुचना मिली थी। जिसकी गर्दन कटी हुई थी और उसके शरीर पर 20 से अधिक कटे हुए घाव थे। महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी और मृतक के लगभग हर हिस्से पर तेज धार हथियार से काटे जाने के निशान थे। घटनास्थल से खून से सना टूटा हुआ चाकू और खून से सना शेविंग ब्लेड बरामद किया गया। आईपीसी की धारा 302 के तहत पीएस रानी बाग में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान बुद्ध विहार निवासी पांडव कुमार के रूप में हुई है, जिसे महिला पर अवैध संबंध होने का शक था। पुलिस ने मौके से खून से सना टूटा हुआ चाकू और खून से सना शेविंग ब्लेड भी बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान, पांडव ने खुलासा किया कि उसकी मृतक से पिछले डेढ़ साल से दोस्ती थी। उनकी पहली मुलाकात बिहार में उसके पैतृक गांव में हुई थी, जहां मृतक की बड़ी बहन की शादी हुई थी। आरोपी पांडव को शक होने लगा कि मृतक महिला का अवैध संबंध था और वह उसे नजरअंदाज करने लगी। इसी कारण उसे मारने का फैसला लिया था। अपनी प्लानिंग को अंजाम देने के लिए उसने रानी बाग बाजार में एक स्थानीय दुकानदार से दो चाकू खरीदे। 24 जनवरी को पांडव पीड़िता को बहला-फुसलाकर बुध विहार नाला पर ले गया। जब उसने किराए के मकान में साथ रहने के उसके प्रस्ताव को मना कर दिया, तो वह उसे एक रेलवे यार्ड में ले गया जहां उसने उस पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चाकू और ब्लेड से महिला को कई चोटें पहुंचाईं और बाद में मौके से भाग गया था।
Comments are closed.