जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे नए सीएम

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

 

 

जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद परिवहन और कल्याण मंत्री चंपई सोरेन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही महागठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई और चंपई सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन के साथ महागठबंधन के सभी विधायकों ने राजभवन का रुख किया। गठबंधन में शामिल दलों ने बहुमत का आंकड़ा रखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

हेमंत सोरेन को हिरासत में लेने के लिए दीनदयाल नगर में कैंप जेल बनाया गया था। हेमंत से पूछताछ के दौरान ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया था। वहीं देर शाम मुख्य सचिव एल खियांगते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान सत्ताधारी गठबंधन के विधायक भी सीएम हाउस में ही कैंप कर रहे थे।

रांची जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत ने बुधवार की देर शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। गवर्नर ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। हेमंत के इस्तीफा के तुरंत बाद महा गठबंधन ने 43 विधायकों के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इधर हेमंत सोरेन की इस्तीफे के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले गई। हेमंत सोरेन रात तकरीबन 8:30 बजे राज भवन पहुंचे थे। रात 8:00 बजे हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से मुलाकात की इसके बाद चंपई सोरेन को नेता विधायक दल के तौर पर चुना गया। हेमंत सोरेन के बाद अब चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

इससे पहले बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन से ईडी ने दिल्ली आवास में छापेमारी की दौरान मिले 36 लख रुपए के स्रोत के संबंध में जानकारी मांगी। दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी कई पेपर एजेंसी को मिले थे। इन सारे दस्तावेजों के संबंध में भी ईडी ने पूछताछ की। वहीं एजेंसी ने हेमंत से 28 – 29 जनवरी की रात की गतिविधियों के बारे में भी पूछा। हेमंत सोरेन से ईडी अफसरों ने करीब साढ़े 6 घंटे पूछताछ की और फिर जमीन घोटाले में आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई।

जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने बढ़गाई में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के मामले में हेमंत सोरेन से जवाब तलब किया। हेमंत सोरेन ने पूर्व में ईडी को पत्र में बताया था कि यह जमीन भुईहरी प्रकृति की है। इसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती। साथ ही इस जमीन पर पाहन परिवार को कब्जा बीते 5 दशकों से होने की बात बताई गई लेकिन एड के अधिकारियों ने जमीन के अलग-अलग परिवार के होने और इस पर उनका कब्जा होने से जुड़े साक्ष्य दिखाए। ईडी के अधिकारियों ने सीओ, गिरफ्तार अंचल राजस्व उप निरीक्षक के बयान का भी हवाला दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More