राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में शराब को लेकर हुए झगड़े के बाद एक किशोर ने 30 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संगम विहार निवासी अजरुद्दीन के रूप में की गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेब सराय पुलिस थाने में सुबह सवा छह बजे एकता चौक के पास एक आदमी के पड़े होने को लेकर पीसीआर कॉल आयी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर चाकू से चार वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में किशोर आरोपी की पहचान की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि शराब को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था।
Comments are closed.