आगरा: ताजमहल में 6 से 8 फरवरी तक शाहजहां का उर्स आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में पर्यटक शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को बिलकुल निशुल्क देख सकते हैं। उर्स को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने विरोध करते हुए 11 सीढ़ी महताब बाग पर जलाभिषेक किया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि मुगल आक्रांताओं द्वारा मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई और जबरन वहां पर नमाज अदा की गई। हमने ताजमहल में उर्स के संबंध में न्यायालय का सहारा लिया और न्यायालय को बताया कि जो उर्स हो रहा है वह गैरकानूनी है।
उर्स के विरोध में मेहताब बाग पर भगवान भोलेनाथ की चित्र लगाकर ताजमहल पर सांकेतिक शिव चालीसा का पाठ किया और गंगाजल से जलाभिषेक कर उर्स का विरोध किया है। ताजमहल के अंदर 144 धारा की कानून की धज्जियां उड़ाई गईं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई करें।
Comments are closed.