नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका साउथ थाने की टीम ने अवैध हथियारों के साथ एक दर्जन से अधिक मामलों में शामिल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय सूरज उर्फ डैनी निवासी मदनगिरि दिल्ली के रुप में हुई है। उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक गुलेल और छह छर्रे बरामद हुए हैं। आरपी थाना बिंदापुर का सक्रिय बीसी है। उन पर चोरी और शस्त्र अधिनियम के तेरह आपराधिक मामले दर्ज हैं।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बीते रविवार को गश्त के दौरान जब टीम सेक्टर-10 के पीछे ग्राउंड पर पहुंची। जहां टीम ने एक व्यक्ति को झाड़ियों के पीछे छिपा हुआ देखा और पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा, लेकिन टीम ने उस पर काबू पा लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सूरज उर्फ डैनी निवासी मदनगिरी बताया। आरोपी ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने द्वारका और दिल्ली के अन्य इलाकों में गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की कई वारदातें कीं है। आरोपी की निशानदेही पर एक गुलेल व छह लोहे छर्रे भी बरामद किये है। इस संबंध में द्वारका साउथ थाने में में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.