नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करता था। आरोपी के पास से मध्य प्रदेश निर्मित 20 अवैध सेमी ऑमैटिक पिस्टल बरामद की है। स्पेशल सेल ने तस्करी में इस्तेमाल मोबाइल व सिमकार्ड भी जब्त किया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय गंधदास दावर निवासी मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के रूप में हुई है।
स्पेशल सेल के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि टीम को सुचना मिली कि थी की एक हथियार सप्लायर रोहिणी में आने वाला है। इस पर द्वारकाधीश अपार्टमेंट सेक्टर-11, रोहिणी के पास पिकेट लगाकर गंधदास को हिरासत में लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर 20 पिस्टल मिलीं। इस संबंध में स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी गंध दास डावर ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से सप्लायर का काम कर रहा है। आरोपी बेरोजगार था। एक जानकार के जरिये वह दयाल के संपर्क में आया। दयाल ने उसे हथियार ले जाने के लिए राजी किया। दयाल उसे प्रति पिस्तौल हजार रुपये देता था। एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल की कीमत ग्रे मार्केट लगभग में 25 से 30 हजार रूपए है।
Comments are closed.