राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर गृह मंत्रालय (एमएचए) में कथित तौर पर घुसने की कोशिश करने पर 21 वर्षीय एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सुरक्षा एजेंसियों तथा दिल्ली पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई एवं विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। गृह मंत्रालय कर्तव्य पथ पर नॉर्थ ब्लॉक में स्थित है।
Comments are closed.